कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए ।
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे देश भक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,
हूँ मैं स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त।
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
जिन्हें है प्यार वतन से,वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,देश की आजादी बचाते हैं,देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।