दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day
गूंज रहा है भारत में भारत का नगाड़ा,चमक रहा आसमान में देश का सितारा,आज़ादी के दिन आओ मिलकर करे दुआ,की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,ना बड़ा सा नाम मेरा है,मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है।जय हिन्द
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता हैऔर उन शहीदों की याद दिलाता है,जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर,अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया।
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो ‘वतन’ के लिए,
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए।
Happy Independence Day
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Independence Day
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की,देश की हम संतान हैं,तीन रंगों से रंगा तिरंगा,अपनी ये पहचान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं