फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती। वंदे मातरम्
इस मुल्क की हिफाज़त के लिए मेरा दिल, मेरी जान भी क़ुर्बान है, मत फैलाओ नफ़रत देश में क्योंकि मेरे पास सिर्फ मेरा हिंदुस्तान है।
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुश नसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी, वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी, देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें, अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें।
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरें, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है,
बोलो भारत माता की जय।
खुश नसीब हैं जो वतन पर क़ुर्बान हुए , जो तिरंगे में लिपट कर जिन्दगी से आजाद हुए, मर कर भी अमर हो गए वो, साधारण मनुष्य से शहीद की शहादत हो गए वो।
चड़ गए जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते है लेकिन, सर झुका सकते नहीं। Happy Independence Day
Click Here