Share Market Billionaire Rakesh Jhunjhunwala Passed Away at 62

दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की बात करें तो उन्‍हें शेयर बाजार को बिग बुल कहा जाता था

आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ रेखा की है

उन्‍हें भारत के वॉरेन बफेट की संज्ञा दी गयी थी

वे 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे

उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली

झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे

झुनझुनझुनवाला के बारे में लोग कहते थे कि वो मिट्टी भी छूकर सोना बना देते थे

36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी