साइरस मिस्त्री की मौत का सच पोस्टमोर्टम ने बताया चौकाने वाला सच !

Cyrus Mistry

Cyrus Mistry

साइरस मिस्त्री की मौत का सच उनकी पोस्टमोर्टम रिपोर्ट से पता चला है की जब साइरस मिस्त्री की कार का एक्सीडेंट हुआ उसी टाइम उनकी छाती, सिर, गर्दन, और जांघ में बहुत ज्यादा गंभीर चोट लगी थी. डॉक्टर ने पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में ये भी बताया है की साइरस मिस्त्री को पौली ट्रामा भी था जो की जब होता है जब कोई भी इंसान बहुत ही आतंरिक चोटों को झेलता है. अभी तक तो डॉक्टर्स ने यही बताया है.

Cyrus Mistry Car accident photo

Cyrus Mistry Car accident photo

पोस्टमोर्टम के दौरान साइरस मिस्त्री के शारीर से आठ नमूने लिए गए और पूरा पोस्टमोर्टम कैमरा पर किया गया. साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार आज मुंबई वाले वरली शमशान घाट में किया गया है. जानकारी के लिए साइरस मिस्त्री की मौत मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सूर्य नदी के पुल पर तेज रफ़्तार कार के दिविदर से टकराकर हुयी है और उनके साथ उनके साथी जहाँगीर पंडोले की भी उनके साथ ही मौत हो गयी.

Cyrus Mistry Indian

साइरस मिस्त्री

पुलिस की जांच में मिली जानकारी से पता चला है की साइरस मित्री, उनके दोस्त पंडोले और उनकी पत्नी ही गाडी में थे. साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त दोनों पीछे बैठे हुए थे बल्कि पंडोले की पत्नी ही कार को चला रही थी. साइरस मिस्त्री ने उस वक़्त सीट बेल्ट नहीं पहनी हुयी थी. पुलिस ने बताया की ये कार एक्सीडेंट चलाने वाले की गलती और तेज गति के कारण हुआ है.

Cyrus Mistry car accident

Cyrus Mistry car accident

साइरस मिस्त्री को सिर में लगी चोट और हार्ट इंजरी भी हुई, शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला था और बाद में ऊपर जो आपने पढ़ा वो सच भी सामने आ गया. पुलिस की जांच में पता चला की साइरस मिस्त्री और उनके साथी मर्सिडीज एसयूवी कार में थे और उस कार में 7 एयरबैग थे तब भी साइरस मिस्त्री की मौत हो गयी.

Read other Biographies Below:

Add Comment

You cannot copy content of this page

Don`t copy text!